नोएडा की पॉश कालोनी मे आवारा कुत्तों का आतंक
नोएडा ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेव वे के सेक्टर-137 की सुपरटेक ईको सिटी मे लोग कुत्तों के आतंक के चलते भय के माहौल मे जीने को मजबूर हैं। यहां पर करीब 70 से 80 आवारा कुत्ते हैं जोकि सोसायटी की बाउंड्री मे घुस कर बुजुर्गों और बच्चों को आपना शिकार बनाते हैं। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार इनकी शिकायत की गई जब कुत्तों को पकडंने के लिए प्राधिकरण की टीम आती है तो सोसायटी मे ही रहने वाले कुछ डॉग लवर उनकी पुलिस मे शिकायत कर देते हैं और लोगों से बिना वजह के झगड़े करते हैं। सोसायटी के निवासियों ने बताया कि कुत्तों के डर की वजह से बच्चे खेलमे तक नही जा पा रहे हैं वहीं पार्क मे टहल कर आने वाले कई बुजुर्गों को काट चुके हैं। अब यहां सवाल ये उठता है कि भविष्य मे कोई गम्भीर घटना हो जाती है तो उसका जिम्मेदार पुलिस होगी या वो कथित डॉग लवर।